Tuesday, November 11, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं कथित पत्रकार सहित कई जुआ खेलते गिरफ्तार

-मुकेश शर्मा

ग्वालियर, 14 मार्च (वेब वार्ता)। महिला आईपीएस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर बिजौली थाना क्षेत्र क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के खास सिपहसालार कांग्रेस जिलाध्यक्ष व एक कथित भिण्ड का पत्रकार विश्वनाथ श्रीवास सहित कई जुआरी हार-जीत के दांव लगाते हुए पकड़े गए हैं, जिनके कब्जे से ताश की गड्डियों सहित लाखों रुपए कैश भी मिला है। पुलिस द्वारा हाथ आए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बिजौली थाना प्रभारी अनू बेनीवाल (आईपीएस) ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि क्षेत्र में हाईवे पर स्थित पुल के नीचे बड़े पैमाने पर जुआ चलता है। जहां आसपास के जिलों के जुआरी भी दांव लगाने आते हैं। इस पर फोर्स के साथ बताए गए स्थान पर रेड की गई, तो वहां भीड़ लगी हुई थी, जिसमें पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए हार-जीत लगाने वालों को धर दबोचा। जिनमें भिंड कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह व कथित पत्रकार विश्वनाथ श्रीवास और एक कुशवाह भी बताए गए हैं ये सभी आरोपी भिंड जिले के निवासी हैं।

एसडीओपी संतोष पटेल की भूमिका संदेह के घेरे में

बिजौली थाना क्षेत्र में जितने भी अवैध कार्य संचालित होरहे उनकी भनक स्थानीय पुलिस को लगते ही क्षेत्र के उप पुलिस अधीक्षक संतोष पटेल स्थानीय पुलिस से पहले पहुंच जाते है। सूत्र बताते हैं कि संतोष पटेल आरोपियों को बचाने के लिए अपने पावर का दुरुपयोग करते है  इसका एक उदाहरण पूर्व में पकड़ा गया जुआ है जिसमें संतोष पटेल ने आरोपी पर दबाव बनाकर पुलिस कर्मियों की शिकायत कराई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर अपनी पीड़ा सुनाई। कुल मिलाकर संतोष पटेल पुलिस के भेष में बहरूपिया का काम कर रहे हैं, और आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं।

इनका कहना है

क्षेत्र में जुए का फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी, जिस पर वहां रेड करते हुए जुआरिओं को पकड़ा गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

-अनू बेनीवाल (प्रशिक्षु आईपीएस) थाना प्रभारी, बिजौली

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles