Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कविता जैन एवं राजीव जैन ने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने रविवार को वृंदावन गार्डन कबीरपुर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कर जिले वासियों को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मेयर पद की जीत ने होली का उत्साह दोगुना कर दिया है। कविता जैन ने कहा कि होली के त्योहार पर हम अपने अंदर की बुराई को ख़त्म करने का संकल्प लें। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यकर्ताओं को गुलाल का तिलक लगाकर राज्य की उन्नति की कामना की। होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भारी संख्या में पहुंच कर समारोह में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । सभी ने पूरे उत्साह के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी । होली मिलन समारोह में प्रशिद्ध भजन गायक विकास कुमार द्वारा गए गए भजनों पर कार्यकर्ता जमकर नाचे और गायक नितिन मुकेश की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विदित हो कि जैन दंपती पिछले कई वर्षों से शहरवासियों के साथ सामूहिक रूप से होली मनाने के लिए होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन करते रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सबके लिए खुशियां लेकर आई है। उन्होंने मेयर पद के चुनाव में भरी समर्थन एवं आशीर्वाद देने के लिए देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमेशा की तरह जनसेवक बनकर उपलब्ध रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया कि वे सबसे मिलजुल कर इस त्योहार को मनाएं । होली के पावन अवसर हम सभी को केवल अबीर गुलाल से ही होली को मनाना चाहिए और पानी का प्रयोग ना करें ताकि विश्व जल बचाओ अभियान सफल हो सके।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles