नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कर्मवीर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “काव्योत्सव व सम्मान समारोह” में काव्य की विविध विधाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर दिल्ली के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों एवं समाजसेवियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों ने अपनी सृजनशीलता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। काव्य पाठ के दौरान काव्य की विविध शैलियों (श्रृंगार, वीर रस, करुणा और व्यंग्य) का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह में उपस्थित समाजसेवियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस साहित्यिक समागम में प्रमुख कवि एवं समाजसेवी अंकित चाहल,वैभव शर्मा, सचिन त्यागी, मनोज यादव, डॉ.ममता भारद्वाज, पंकज गुप्ता, पवनेश तिवारी, आलोक अनाम, अरविंद कुमार, तेजवीर सिंह, रामचरण सिंह साथी , विशाल सिंह, डॉ. शैलेश के. सिंह, श्रुति, रितेश राघव, राकेश प्रजापति, कार्तिकेय यादव, स्नेहा गुप्ता, डॉ.पवन शर्मा, विमल गुप्ता अध्यक्ष शिक्षा सर्वोपरि संस्थान एवं कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, हेमंत यादव, श्याम बी. गुप्ता, दीपक बघेल, अरुण उपाध्याय, विशाल बिसाइयां आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था के आयोजकों ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, कवियों एवं समाजसेवियों का आभार प्रकट किया। कर्मवीर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा स्नेहा गुप्ता ने भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। संस्था के संरक्षक श्याम बी गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज को एक दिशा मिलती है और हमारे इस आयोजन का उद्देश्य साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक मंच पर लाना और उनके कार्यों को सम्मानित करना था। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने साहित्य, समाज और राष्ट्र हित से जुड़े विचार साझा किए।
कर्मवीर फाउंडेशन द्वारा “काव्योत्सव व सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com