Monday, November 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पत्रकारों ने डीएम, एएसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी देने की मांग, परिवार के लिए 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सुरक्षा की भी हुई मांग

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। सीतापुर के महोली पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने जिलाधिकारी बलरामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की। सेंट्रल प्रेस काउंसिल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, आंचलिक पत्रकार संघ,
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नेतृत्व में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव को महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने पत्रकारों को आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।
ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारे को फांसी, मृतक पत्रकार के परिजन को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा, पत्रकार के परिवार की सुरक्षा, मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। पत्रकार साथियों पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों को त्वरित निस्तारण कर, उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे को खत्म करने व उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों से की। जिस पत्रकार साथी निष्पक्ष पत्रकारिता करने व दवे कुचले लोगों की आवाज उठाने से भयभीत न हो। इस अवसर पर कमलेश तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, सलीम सिद्दीकी, अमित कुमार, योगेंद्र विश्वनाथ त्रिपाठी, क़मर खान, योगेंद्र सिंह चौहान, मशरूर अली, रावेद सिंह परिहार, अहमद रजा समेत आदि पत्रकार साथी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles