नई दिल्ली, रिज़वान खान (वेब वार्ता)। रविवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित मनोकामना सिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर परिसर स्कूल ब्लॉक सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन विशेष रूप से महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के सम्मान एवं समाजिक एकजुटता को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना, सम्राट जरासंध की पुष्पांजलि आरती एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
वही अखिल भारतीय वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा को लिया और महासभा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, ताकि चंद्रवंशी समाज के लोगों किसी तरह की कोई समस्या आती है तो उसे अखिल भारतीय वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय पदाधिकारी ख़त्म करे और चंद्रवंशी समाज के लोगों मदद करे इस बैठक मे रास्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार आजाद, रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की रास्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिंह चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संभु सिंह चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश महासचिव चितरंज सिंह चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष जयनाथ चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बरखा सिंह चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश महिला की प्रकोष्ठ की महासचिव रीना सिंह चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, दिल्ली प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश कुमार चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ महासचिव सुजीत कुमार चंद्रवंशी, चेयरमैन आई टी दीपक चंद्र आदि मौजूद रहे।
दूसरी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष शम्भू सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी को एकजुट कर महासभा की सक्रियता पहले की तरह बहाल करना. साथ ही महासभा के बैनर तले समाज की सेवा करना. उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. इसलिए समाज का एकीकरण करना हमारी प्राथमिकता होगी। लोगों की समस्याओं को दूर करने का भी प्रयास होगा।