– बुद्धा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 50-55 स्टाल लगाए जाएंगे
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर जनपद मुख्यालय पर बुद्धा पार्क में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
आयुक्त गोरखपुर मंडल ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अन्तर्गत सरकार द्वारा किये गये कार्यो व चलायीं जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर लाभान्वित किया जाना ही उद्देश्य है।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में जनपद की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाईयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्टाल पर सम्बन्धित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पम्पलेट आदि रखा जाये, जिन योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही गतिमान हैं, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी जाये और पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भरबाने की व्यवस्था भी करायी जाये। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, व संरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय आदि थीम पर आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अन्तर्गत लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण, चेक आदि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी कर ले और शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल शाम तक सभी कार्यों को धरातल पर दिखनी चाहिए, एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन के व प्रत्येक कार्यक्रम हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारियों, सहित प्रतिभागियों के संबंध में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीडीओ, डी आई ओ एस, बीएसए, डीसी मनरेगा, जिला प्रोवेशन अधिकारी, अधि 0अभि0 पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड व प्रांतीय खंड सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।