Wednesday, April 16, 2025
Homeखेलहरमनप्रीत की कप्‍तानी पारी से दूसरी बार चैंपियन बना मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत की कप्‍तानी पारी से दूसरी बार चैंपियन बना मुंबई इंडियंस

कप्‍तान ने 66 रन की अहम पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आठ रन से हराया

मुंबई इंडियंस 149-7 (हरमनप्रीत 66, सीवर ब्रंट 30, काप 2-11) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स 141-9 (काप 40, रॉड्रिक्‍स 30, सीवर ब्रंट 3-30) को 8 रनों से हराया

कप्‍तान हरमनप्रीत कौर की 66 रनों की कप्‍तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने शनिवार को ब्रेबॉन स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को रोमांचक मुक़ाबले में आठ रनों से हराकर दूसरा WPL ख़‍िताब जीता। हरमनप्रीत के अलावा नैट सीवर-ब्रंट ने भी बल्‍ले से 30 रन बनाए और गेंदबाज़ी में तीन महत्‍वपूर्ण विकेट लिए।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तान मेम लानिंग ने यह सोचकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया कि रात में यहां पर ओस आएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। हालांकि दिल्‍ली को शुरुआत अच्‍छी मिली, जब मारीज़ान काप ने पांच ओवरों के ही अंदर उनकी ओपनर हैली मैथ्‍यूज़ और यास्तिका भाटिया को आउट कर दिया। यहां से सीवर-ब्रंट को हरमनप्रीत के साथ की ज़रूरत थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को पटरी पर लेकर आई।
हालांकि सीवर-ब्रंट यहां पर खुलकर बल्‍लेबाज़ी नहीं कर पा रही थी लेकिन वह हरमनप्रीत का साथ जरूर दे रही थी। इस बीच हरमनप्रीत ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए। लेकिन सीवर-ब्रंट टीम के 103 रनों के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गई। मुश्किल तब और बढ़ गई जब एमेलिया कर और सजीवन सजना भी सस्‍ते में आउट हो गई। यहां हरमनप्रीत ने अपने ही दम पर टीम के स्‍कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। लेग साइड पर उनके पिकअप शॉट और कवर ड्राइव आज देखने लायक थे। टीम को अब डेथ ओवरों में हरमनप्रीत की ज़रूरत थी लेकिन वह टीम के 118 रनों के स्‍कोर पर आउट हो गई। लेकिन तब तक वह 44 गेंद में 66 रन बना चुकी थी। अंत में अमनजोत कौर ने कुछ अहम बाउंड्री लगाई और टीम का स्‍कोर 20 ओवर में 149 रनों तक पहुंचा दिया।
ऐसा लग रहा था कि लानिंग को इस बार उनका पहला ख़‍िताब मिल जाएगा। लेकिन काप की ही तरह शबनिम इस्‍माइल और सीवर-ब्रंट ने दिल्‍ली की शुरुआत को ख़राब कर दिया। लानिंग और शेफ़ाली वर्मा सस्‍ते में पवेलियन लौट गई और दिल्‍ली पर दबाव बढ़ गया। जेस जोनासन और एनाबेल सदरलैंड के भी विकेट गंवाकर दिल्‍ली पर पूरी तरह से दबाव पर थी। क्रीज़ पर जेमिमाह रॉड्रिग्स ने ज़रूर 21 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को मैच में लौटाया, लेकिन हरमनप्रीत को रॉड्रिक्‍स का ही विकेट चाहिए था। स्पिनर कर ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी और मैच एक बार फ‍िर मुंबई की ओर पलट गया। हालांकि अभी काप क्रीज़ पर थी। दिल्‍ली को 18 गेंद में 29 रन की ज़रूरत थी। सिवर-ब्रंट ने काप को आउट करके मैच का पासा ही पलट दिया। काप 26 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद निकी प्रसाद भी अंत में टीम को लक्ष्‍य तक नहीं पहुंचा सकी और मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा ख़‍िताब जीत लिया।
मुंबई इंडियंस महिला  (20 अधिकतम ओवर)
बल्लेबाज़ीRbm4s6sSR
c जेमिमाह b काप814171057.14
b काप310110030.00
c मिन्नू b चरणी30285640107.14
c काप b सदरलैंड66446292150.00
c शफ़ाली b जॉनासन2330066.66
lbw b जॉनासन022000.00
st †ब्राइस b चरणी1071201142.85
नाबाद1471220200.00
नाबाद85510160.00
अतिरिक्त(b 1, w 7)8
कुल
20 Ov (RR: 7.45)
149/7

बल्लेबाज़ी नहीं की: 

विकेट पतन: 1-5 (हेली मैथ्यूज़, 2.6 Ov), 2-14 (यास्तिका भाटिया, 4.3 Ov), 3-103 (नैटली सिवर-ब्रंट, 14.5 Ov), 4-112 (एमेलिया कर, 15.4 Ov), 5-112 (सजीवन सजना, 15.6 Ov), 6-118 (हरमनप्रीत कौर, 17.1 Ov), 7-132 (जी कमालिनी, 18.4 Ov) • DRS
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
401122.75161000
402907.2594000
402917.25113110
302628.6663100
4043210.7554120
1010010.0022000
दिल्ली कैपिटल्स महिला  (लक्ष्य: 150 रन, 20 ओवर में)
बल्लेबाज़ीRbm4s6sSR
b सीवर139720144.44
lbw b इस्माइल49120044.44
c †भाटिया b कर1315192086.66
c & b कर30213340142.85
st †भाटिया b इशाक़2560040.00
c मैथ्यूज़ b सीवर40264352153.84
रन आउट (गुप्ता/†भाटिया)55800100.00
नाबाद25233911108.69
b सीवर011000.00
c सजना b मैथ्यूज़42410200.00
नाबाद3480075.00
अतिरिक्त(lb 1, w 1)2
कुल
20 Ov (RR: 7.05)
141/9
विकेट पतन: 1-15 (मेग लानिंग, 1.6 Ov), 2-17 (शेफ़ाली वर्मा, 2.6 Ov), 3-37 (जेस जॉनासन, 6.2 Ov), 4-44 (ऐनाबेल सदरलैंड, 7.6 Ov), 5-66 (जेमिमाह रॉड्रिग्स, 10.4 Ov), 6-83 (सेरा ब्राइस, 12.5 Ov), 7-123 (मरीज़ान काप, 17.4 Ov), 8-123 (शिखा पांडे, 17.5 Ov), 9-128 (मिन्नू मनी, 18.2 Ov) • DRS
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
401513.75162000
403037.5093100
403719.2585110
402526.25103000
403318.2542100
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments