Monday, November 10, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इंटर मियामी ने अटलांटा यूनाइटेड से लिया बदला, मेसी के गोल से 2-1 की हासिल की जीत

मियामी, (वेब वार्ता)। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत इंटर मियामी ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इंटर मियामी ने अटलांटा यूनाइटेड को 2-1 से हराकर पिछले सत्र के प्लेऑफ़ में मिली हार का बदला ले लिया। वेटरन हैती इंटरनेशनल फाफा पिको ने 89वें मिनट में हेडर के जरिए निर्णायक गोल दागा, जिससे मियामी ने इस सत्र में अपनी अजेय लय को बरकरार रखा।

अटलांटा ने मैच की शुरुआत में ही इंटर मियामी पर दबाव बना दिया और 11वें मिनट में आइवरी कोस्ट के इमैनुएल लाटे लाथ ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। यह गोल मिगुएल अल्मिरोन के एक शानदार पास से बना, जिसे ब्रूक्स लेनन ने क्रॉस में तब्दील किया और लाथ ने हेडर के जरिए गेंद को नेट में डाल दिया। हालांकि, मियामी को बराबरी करने में ज्यादा समय नहीं लगा। 20वें मिनट में अटलांटा के पोलिश मिडफील्डर बार्टोज़ सिल्स्ज़ की गलती का फायदा उठाते हुए मेसी ने गेंद छीन ली। उन्होंने डिफेंडर डेरिक विलियम्स को छकाते हुए शानदार फिनिशिंग के साथ गेंद को गोलकीपर ब्रैड गुज़ान के ऊपर से नेट में डाल दिया।

दूसरे हाफ में मियामी ने कई मौके बनाए, लेकिन अटलांटा के अनुभवी गोलकीपर ब्रैड गुज़ान ने शानदार बचाव किया। 65वें मिनट में उन्होंने मेसी के एक शानदार शॉट को रोका। हालांकि, 89वें मिनट में मियामी को विजयी गोल मिल ही गया। पूर्व बार्सिलोना स्टार जोर्डी आल्बा ने दाईं ओर से एक सटीक क्रॉस दिया, जिसे फाफा पिको ने हेडर के जरिए नेट में डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

अन्य एमएलएस मैचों के नतीजे

एमएलएस के अन्य मैचों में नैशविल एससी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया, जिससे ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की अंक तालिका में फिलाडेल्फिया दूसरे स्थान पर खिसक गया। वहीं, वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस में मौजूदा चैंपियन लॉस एंजेल्स गैलेक्सी ने पोर्टलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर इस सत्र का पहला अंक हासिल किया। गैलेक्सी अभी भी तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है, जिसके चार मैचों में सिर्फ एक अंक है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles