नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में चीन ने हिंदुस्तान की 4 हजार किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह जमीन हमें वापस मिलनी चाहिए। वहीं उन्होंने ट्रंप के टैरिफ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
राहुल गांधी ने एलएसी और अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर लोकसभा में कहा, “यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी ज़मीन वापस मिलनी चाहिए। मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को चिट्ठी लिखी है। हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है जो यह बात कह रहे हैं….दूसरी तरफ़, हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है। यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा…भारत सरकार हमारी ज़मीन के बारे में क्या कर रही है और टैरिफ़ के मुद्दे पर आप क्या करेंगे।”
Cutting cakes with Chinese diplomats while they occupy our land amounts to nothing short of celebrating the sacrifice of our brave martyrs!
Prime Minister Modi and the BJP’s “foreign policy” continues its spineless tradition – bowing before every foreigner, when we should be… pic.twitter.com/YYtHQUpnmL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2025