नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है और वक़्फ़ विधेयक जैसे कदम समाज को बांटने की उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य संसद में कांग्रेस शासित राज्यों की मुद्दों पर तीखा हमला करते हैं इसलिए पार्टी सांसदों को भी भाजपा शासित राज्यों में उसकी विफलता को लेकर सदन में ही करारा जवाब देना चाहिए।
श्रीमती गांधी ने गुरुवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी के संसदीय दल की आम बैठक को संबोधित करते हुए कहां की आज इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाना है और कांग्रेस का रुख इस पर पहले की तरह ही स्पष्ट है। संसदीय दल की इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस संसदीय दल की नेता ने अपने संबोधन में कहा “कल, वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित किया गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया। इस विधेयक को लेकर हमारी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि यह संविधान पर हमला है। इस तरह के विधेयक पारित कर भाजपा समाज को स्थायी रूप ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की सोची समझी राजनीति के तहत काम कर समाज को बांटने में लगी है।”
उन्होंने संसद में कामकाज का मुद्दा भी उठाया और कहा “मैंने देखा है कि भाजपा के सदस्य हमारी राज्य सरकारों पर आक्रामक तरीके से निशाना साधते हैं, खास तौर पर शून्यकाल के दौरान। मुझे लगता है कि आप सभी को भी आक्रामक तरीके से भाजपा शासित राज्यों में सरकार की विफलताओं और कुशासन को उठाना चाहिए। इसका मतलब है कि हमें और अधिक गहन होमवर्क और शोध करना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव वाले राज्यों के अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पिछले सप्ताह जिला अध्यक्षों के साथ एक बैठक की और आज तथा कल भी बैठकें होनी हैं। उसके बाद, अगले सप्ताह अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन है।”
The Congress Parliamentary Party (CPP) General Body Meeting convened today at the Central Hall, with CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji, Congress President Shri @kharge, LoP Shri @RahulGandhi, and other senior leaders in attendance.
📍 New Delhi pic.twitter.com/j7bbzleZV3
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025