रोम, (वेब वार्ता)। पोप फ्रांसिस निमोनिया से उबर रहे हैं और रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उन्होंने अच्छी नींद ली। वेटिकन ने यह जानकारी दी।
वेटिकन के मुताबिक, कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप की हालत स्थिर है और उन्हें ‘नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन’ से हटा लिया गया है। पिछले सप्ताहांत में श्वसन संबंधी समस्या के बाद उनमें किसी नए संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है।
वेटिकन ने गेमेली अस्पताल ने बताया, ‘‘पोप ने पूरी रात अच्छी तरह से आराम किया।’’ फ्रांसिस 14 फरवरी से इसी अस्पताल में भर्ती हैं।
चिकित्सकों ने बताया कि 88 वर्षीय पोप ने रविवार को पूरा दिन बिना श्वसन मास्क के बिताया, जो उनके फेफड़ों में ऑक्सीजन पंप करता है। इस मास्क का इस्तेमाल शुक्रवार को उन्हें खांसी का दौरा पड़ने पर करना पड़ा था। फ्रांसिस को नाक के रास्ते ऑक्सीजन दी जा रही है।
धर्मगुरु (88) को शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी, जिससे आशंका पैदा हुई थी कि उनके फेफड़ों में शायद कोई नया संक्रमण हुआ है। चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमण का पता लगाने में 24 से 48 घंटे लगेंगे।
चिकित्सकों ने रविवार शाम को बताया कि फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें बुखार या संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने संकट पर काबू पा लिया है। हालांकि, चिकित्सकों ने कहा कि अभी वह खतरे से बाहर नहीं हैं।
फ्रांसिस से रविवार को वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और उनके चीफ ऑफ स्टाफ आर्कबिशप एडगर पेना पारा भी मिले। उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वेटिकन में रहते हुए फ्रांसिस कम से कम सप्ताह में उनसे एक बार जरूर मिलते हैं।