Friday, November 7, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘शहाना द आजमी पोज’ देती नजर आईं शबाना आजमी, कैमरे में कैद हुए फरहान समेत अन्य सितारे

मुंबई, (वेब वार्ता)। अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अभिनेता फरहान अख्तर समेत अन्य सितारों के साथ पोज देती नजर आईं। आजमी ने इसे ‘शहाना द आजमी पोज’ बताया।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा, ‘’द सिग्नेचर पोज, ये शहाना द सिग्नेचर पोज है।“ इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि उनके साथ तस्वीर में शहाना गोस्वामी, संध्या मृदुल, फरहान अख्तर, दिव्या दत्ता तनिष्ठा चटर्जी शामिल हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने महिला दिवस के अवसर पर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के एक सीजन में फेम लेंस कैटेगरी का आयोजन किया। इस सेक्शन में दुनिया भर की महिला फिल्मकारों की असाधारण फिल्में दिखाई गईं। महिला दिवस पर आयोजित विशेष शोकेस में सिनेमा में महिलाओं की साहस, प्रतिभा और कहानी कहने की कला का जश्न मनाया गया।

इस मौके पर शबाना आजमी ने कहा, “मुझे रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में ‘फेम लेंस’ श्रेणी के लिए बहुत खुशी हो रही है, जिसमें दुनिया भर की अद्भुत महिला फिल्मकारों की प्रतिभा का जश्न मनाने वाली इन असाधारण फिल्मों का चयन किया गया है। सिनेमा में सीमाओं को पार करने की शक्ति है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं उपस्थित लोगों के लिए सिनेमा के माध्यम से नई दुनिया की खोज करने को लेकर उत्साहित हूं। महिला दिवस इन महिलाओं और उनके जैसे कई अन्य लोगों को दिखाने का सही दिन है, हम उनकी कला के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना करते हैं।”

फेम लेंस के साथ यह महोत्सव फिल्म निर्माण में विविध आवाजों को ताकत देता है और महिलाओं के नजरिए को बड़े पर्दे पर चमकने के लिए एक मंच प्रदान करता है। बुक माई शो द्वारा क्यूरेट रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे सीजन का आयोजन 21-23 मार्च को हुआ। इस फेस्टिवल में गुनीत मोंगा, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आलोक टंडन, आकाश खुराना, सूनी तारापोरेवाला, अंजुम राजाबली और कौसर मुनीर जैसे सितारे शामिल हुए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles