Monday, December 16, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेशवाईएसपीएल सेशन 5 की ड्रेस एवम ट्रॉफी लॉन्चिंग पार्टी क्रिकेट टीमों के...

वाईएसपीएल सेशन 5 की ड्रेस एवम ट्रॉफी लॉन्चिंग पार्टी क्रिकेट टीमों के साथ आयोजित

-डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम

मथुरा, 11 मार्च (आलोक तिवारी)। युवा सर्राफा कमेटी द्वारा स्थानीय होटल में क्रिकेट सीरीज वाईएसपीएल सेशन 5 की ड्रेस एवम ट्रॉफी लॉन्चिंग पार्टी क्लब की दोनो क्रिकेट टीमों गतिमान 11 व लव द चेंजर के साथ आयोजित किया गया। गौरतलब है कि युवा सर्राफा कमेटी लगभग हर वर्ष इस खेल का आयोजन करवाती रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट का अध्यक्ष मनीष, महामंत्री कपिल, कोषाध्यक्ष अमित द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, सामना के डायरेक्टर विवेक कदम एवम कमेटी संस्थापकों मुकुल एवम राधाकृष्ण द्वारा ट्रॉफी एवम टी-शर्ट लॉन्च की गई। कार्यक्रम में आए कमेटी के सभी सदस्यों ने दोनो टीमों के कप्तानों हेमेंद्र वर्मा एवम लव गुप्ता को क्रिकेट मैच से पहले जीत की शुभकामनाएं दी। इसके बाद दोनो टीमों के उपकप्तान चेतन अग्रवाल एवम चंदू जैन द्वारा अपनी अपनी टीमों को एक साथ पंक्तिबद्ध तरीके से खड़े करके मैच के प्रति जज्बा दिखाते हुए फोटो शूट करवाया गया।

वाईएसपीएल सीजन 5 के ईवेन्ट स्पॉसर कपिल एवम को-स्पॉसर राहुल द्वारा दोनो टीमों के क्रिकेट नियम एवम शर्तों से रूबरू करवाया गया। इस मौके पर कमेटी सदस्यो एवम इवेंट पार्टनर्स मनोज बंसल, अनुज अग्रवाल, दीपक जेम्स, सौरभ मित्तल, पीयूष, अक्षयकृष्ण,पवन अदुकी, सोनू, इत्यादि द्वारा दोनो टीमों को परस्पर बिना भेदभाव और भाई चारा समन्वय से मैच को संपन्न करवाने का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments