Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कुसमी ब्लॉक में पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी ग्राम के सरपंचों ने दिया समर्थन

बलरामपुर, (वेब वार्ता)। बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत कुसमी के सभी ग्राम सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं। यह हड़ताल प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर की जा रही है। अब सचिवों के इस आंदोलन को नवनिर्वाचित सरपंच संघ का समर्थन मिला है। बीते शुक्रवार शाम को सरपंच संतोष इंद्रवार, पार्वती बाई, बिलासा पैकरा, अजित कुमार, रमेश राम और धर्मेन्द्र बखला धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। समन्वय समिति ने कहा कि सचिव ग्राम पंचायत की रीढ़ की हड्डी होते हैं। वे सरपंच के सबसे बड़े सहयोगी हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम सचिव ही करते हैं। समिति ने कहा कि वे पंचायती राज व्यवस्था से लंबे समय से जुड़े हैं। सचिवों की मेहनत और कार्य क्षमता को अच्छी तरह जानते हैं। पंचायत में सचिव के बिना कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता। सचिवों की हड़ताल से पंचायत की रोजमर्रा की समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं। नवनिर्वाचित सरपंचों को अब तक प्रभार भी नहीं मिला है। सरपंच समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि चुनाव में मोदी गारंटी के तहत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि पंचायतों में बेहतर काम हो सके। समिति ने बताया कि 30 मार्च को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles