आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में डिप्टी सीटीआई ने ट्रेन में लोगों से जांच के नाम पर वसूली कर रहे फर्जी सीवीओ को पकड़ा। कर्नाटका एक्सप्रेस में फर्जी डिप्टी मुख्य विजिलेंस अधिकारी (सीवीओ) यात्रियों से वसूली कर रहा था। इसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे दिल्ली जीआरपी को सौंप दिया गया।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस में दिल्ली से मथुरा के बीच डिप्टी सीवीओ बनकर राजकुमार यात्रियों से चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहा था। इसी ट्रेन में डिप्टी सीटीआई सनी भल्ला भी चेकिंग कर रहे थे। सामना हुआ तो वो इन पर भी रुतबा दिखाने लगा।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संदेह होने पर उसके गले में आईकार्ड लटकता दिखा। दिखाने की कहने पर उसमें डेजिगनेशन के नाम पर सतेंद्र लिखा था। इससे फर्जी प्रतीत होते देख सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। उसने बताया कि वो ट्रेनों में यात्रियों से चेकिंग के नाम पर वसूली करता है। इस पर मुकदमा दर्ज कराते हुए दिल्ली जीआरपी को सौंप दिया गया है।