सोनीपत, 17 मई (रजनीकांत चौधरी)। हरियाणा की सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण सोनीपत लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है। छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। जिसका फैसला 4 जून को होगा। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क कार्यक्रम भी तेज हो गया है। वहीं सोनीपत के जाट समुदाय का भाजपा को मिल रहे एकतरफा समर्थन से विरोधी प्रत्याशियों के हौसले पस्त होने लगे हैं।
सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने शुक्रवार को दर्जनभर से अधिक जगहों पर जनसंपर्क करके मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान लोगों ने मोहन लाल बडौली का पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गुमना, माहरा और पुठी में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की नीति एवं नीयत पर जमकर कटाक्ष किया। कहा कि परिवारवाद की राजनिति में डूबी कांग्रेस ने देश का जमकर बंटाधार किया है।
वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि, 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। क्योंकि पीएम मोदी को खेत में काम करने वाले किसान और सीमा पर डटे जवान की एक बराबर चिंता रहती है। कांग्रेस सरकार ने तो किसानों को नकारा और सीमा पर डटे जवानों का हाथ बांधकर दुश्मन देशों के आतंक को सहने के लिए मजबूर बना रखा था। जिससे हमारे देश पर दुश्मन देश हावी रहते थे। जिससे देश की सीमा पूरी तरह से असुरक्षित हो गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को गोली का जवाब गोली से देने की खुली छूट देकर भारत को सशक्त और मजबूत बनाने का काम किया है। जिससे दुश्मन देश अब भारत की तरफ आंख उठाकर देखने तक की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।
साथ ही पीएम मोदी के मजबूत इरादों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी देश के विकास का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उसी प्रकार मैं यहां से जीतने के बाद सोनीपत के विकास का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा। श्री बडौली ने कहा कि मैं आपकी आशा और उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोडूंगा।
इस दौरान चौपाल में उपस्थित लोगों ने सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली को जिताने के साथ ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। वहीं जींद विधानसभा में जाट समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने खुले तौर पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का ऐलान किया है। वहीं जिले भर से जाट समुदाय से भाजपा को मिल रहे एकतरफा जनसर्थन से विपक्षी उम्मीदवारों के सियासी हौसले अभी से पस्त होने लगे हैं।