Wednesday, November 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

तेल पाईपलाईन में छेद कर तेल चोरी करने में दो गिरफ्तार

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। थाना खरखौदा की पुलिस टीम नें तेल पाईपलाईन में छेद कर तेल चोरी करने में दो अन्य आरोपियों सूरज पुत्र जसवंत निवासी करोड़ी जिला शामली व राहुल पुत्र प्रेम निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से थाना खरखौदा में शिकायत दी की की मथुरा जलघर पाइपलाइन गाँव मण्डोरा ड्रेन के लगते खेत से होकर रोहट की तरफ जाती है, इस पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी किया गया है। यह चोरी की जगह ड्रेन 8 के नार्थ साईड मे लगते खेत में है। दिनांक 19 दिसंबर की सुबह प्रेशर डाउन पाया गया, इसी समय रात्री पेट्रोलिंग की वाहन गस्त पर थी, चोर गश्त वाली गाड़ी को आते देखकर हड़बड़ा गया और जल्दी बाजी में तेल का टैंकर जो तेल से भरा था, पलट गया और समीप के खेत मे तेल फैल गया। इस घटना का मामला थाना खरखौदा में दर्ज किया गया था।
अनुसंधान पुलिस टीम ने 14 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हए थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने दो अन्य आरोपियों सूरज व राहुल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles