कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा नगर के अजनीता एकेडमी में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर छात्रों द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदित नारायण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ममता मणि त्रिपाठी को प्रधानाचार्य नीता तिवारी व प्रबंधक अश्वनी तिवारी द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। कक्षा 8 की छात्रा सिया वर्मा व कक्षा 7 की छात्रा सिद्धि श्रीवास्तव ने अपने कला का प्रदर्शन किया और खूब वाहवाही बटोरी।
मुख्य अतिथि ममता मणि त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि बच्चों द्वारा जिस तरह बगैर संकोच, भय के मंच से अपनी बौद्धिक क्षमता से निडर होकर प्रदर्शन किया जो सराहनीय कार्य है। प्रधानाचार्य नीता तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।डायरेक्टर सक्षम तिवारी व अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर अग्निवेश मणि,अजय तिवारी, संजीव राव, सभासद फरिंदर मिश्रा, विनय सिंह,अमित मणि, मनीष रुंगटा,वीरेंद्र नाथ तिवारी उर्फ मंटू बाबा, राजन तिवारी, सोनू पाण्डेय, विशाल पाण्डेय सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।