सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। माँ भारती रक्तवाहिनी के संस्थापक देवेंद्र गौतम और कोषाध्यक्ष सोहन लाल दिल्ली के सशस्त्र सेना आदान केंद्र, दिल्ली कैंट के रक्तकोष पहुंचे। संस्था को जानकारी मिली थी कि एक आर्मी जवान के पारिवारिक सदस्य को प्लेटलेट्स की जरूरत है। इसके बाद दोनों तुरंत दिल्ली रवाना हुए और प्लेटलेट्स दान किए।
देवेंद्र गौतम ने 45वीं बार और सोहन लाल ने 32वीं बार प्लेटलेट्स डोनेट किए। गौतम ने कहा कि जब किसी की जान बचाने की बात हो, तब दूरी नहीं, बल्कि मरीज से जुड़े सैकड़ों लोगों की खुशियों के बारे में सोचना चाहिए। जरूरत पड़ने पर अपना काम भी छोड़ना पड़े तो छोड़ दें, क्योंकि जीवन सबसे महत्वपूर्ण है।
सोहन लाल ने बताया कि संस्था लगातार सेना के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। अब तक 47 रक्तदान शिविर सेना के लिए लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशहित में सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।