नोएडा, (वेब वार्ता)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के साथ ही उन मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशियां और पढ़ाई का उपहार देने का काम कर रही है, जो बच्चे आज स्लम बस्तियों में रहकर स्कूल पहुंचने में सक्षम नहीं हैं. नोएडा पुलिस नन्हे परिंदे नाम से एक योजना चला रही है. इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्र में कई शिक्षा वैन के माध्यम से बच्चों शिक्षा दे रही है. पुलिस की तरफ से बस्तीयों में टीचर को भेजा जाता है, जो बच्चों को पढ़ाते है. स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ ही उनके परिवार को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है. इससे काफी संख्या में सलम बस्तियों के बच्चे शामिल हो रहे हैं.
नोएडा पुलिस बच्चों को दे रही शिक्षा: नोएडा पुलिस की ओर से नन्हे परिंदे योजना चलाकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा का ज्ञान देने का काम कर रही है. नोएडा पुलिस की ओर से एक प्राइवेट एनजीओ के माध्यम से करीब 20 स्थान को चिन्हित करके वेन के माध्यम से शिक्षक भेज कर स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता है. वहीं जो बच्चे पढ़ने में बेहतर होते हैं, वहीं उनकी बेसिक शिक्षा का ज्ञान देने के बाद आसपास के स्कूलों में उनका दाखिला कराया जाता है. अब तक नोएडा पुलिस ने सैकड़ों बच्चों का दाखिला किया.
नन्हे परिंदे योजना के तहत पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि पहले हम सिर्फ खेलने का काम करते थे, और स्कूल नहीं जाते थे, पर अब हम समय से पढ़ाई भी करते हैं और स्कूल भी जा रहे हैं. बच्चों ने य़ह भी बताया कि डांस ,गीत, कविता और सहित अन्य माध्यमों से हमें पढ़ाया जाता है. बच्चों ने खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने की काफी खुशी व्यक्त की.
छात्र और शिक्षक का कहना: चलती फिरती बस से वैकल्पिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र और छात्रों का कहना है कि उन्हें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. इस सुविधा के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त करके स्कूलों में दाखिला पाए हैं. क्लास छह में पढ़ने वाले किशन कुमार ने बताया कि वह पहले यहां आकर बेसिक शिक्षा प्राप्त किया. उससे पहले सिर्फ घर पर खेलता था. अब स्कूल में उसका दाखिला हुआ है और वह छठवीं क्लास में पहुंच गया है. पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है. वहीं सिक्स क्लास की छात्रा पूजा ने कहा कि जो बच्चे आज पढ़ाई से वंचित है वह इस वेन के पास जरूर आएं और पढ़ाई अपनी शुरू करें.
वहीं, स्लम बस्ती के बच्चों को शिक्षा देने वाली पुष्पा ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 20 प्वाइंटों पर पांच वैकल्पिक्स शिक्षा वेन के माध्यम से सलाम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. बच्चों को बेसिक शिक्षा प्राप्त हो जाने के बाद उनके दस्तावेज पूरे करके उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाया जाता है. उन्होंने बताया कि अब तक 50 से अधिक बच्चों का दाखिला वैकल्पिक बैन से शिक्षा प्राप्त करने के बाद स्कूलों में बच्चों का कराया गया है.