नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चला रहा है। इस दौरान फुटपाथों, सरकारी स्थलों और सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। इसी कड़ी में एमसीडी के नरेला जोन के अंतर्गत बवाना और शाहबाद डेयरी इलाके में दो किमी से अधिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है। नरेला जोन के उपायुक्त पवन यादव ने शनिवार को बताया कि वार्ड समिति की बैठकों में पार्षदों से मार्गों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिलती थीं। इसके चलते बुधवार और शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। वहीं, निगम विभाग के एलआई सुनील सहरावत ने बताया कि हम समय समय पर अतिक्रमण पर एक्शन लेते रहते हैं ताकि लोगों का आवागमन के चलते दिक्कतें ना हो।
एमसीडी ने अतिक्रमण से मुक्त कराए मार्ग
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com