भोपाल, 13 अप्रैल (अकबर खान)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश को लेकर कहा है कि शुक्रवार शाम मौसम में आए बदलाव ने एक बार फिर फसलों को बहुत अधिक प्रभावित किया है। भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और गुना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ओले गिरने की सूचना भी मिली। रायसेन, विदिशा, उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई है। पटवारी ने कहा कि पिछले पांच-छह दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पटवारी ने कहा, चिंता इस बात की भी है कि खराब हुई उपज को फिर बाजार और कृषि उपज मंडी में सही कीमत देने में आनाकानी की जाती है, इसके साथ ही बारिश और ओलों से प्रभावित कृषि उपज मंडी में ही किसान भी फसल बेचने पहुंच रहे हैं।
कई गरीब किसानों के पास बारिश से उपज को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था तक नहीं है। जीतू पटवारी ने राज्य शासन और बारिश से प्रभावित जिलों के स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि किसानों की फसल की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। खरीदी की व्यवस्था को भी तेज किया जाए। सभी किसानों को फसल का समुचित दाम मिले यह भी पुख्ता किया जाए।