भोपाल, 13 अप्रैल (आमिर आबिद खान)। शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाली एक छात्रा की एसिड पीने के कारण मौत हो गई। वह 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस कारण अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय गरिमा पुत्री राम प्रसाद रायकवार गेहूंखेड़ा में परिवार के साथ रहती थी। इस वर्ष उसने बारहवीं की परीक्षा दी थी। शुक्रवार शाम को गरिमा की मां अपनी बड़ी बेटी के साथ घर से कुछ बेटे की दुकान पर खाना देने गई थी। गरिमा घर में अकेली थी। उसी दौरान उसने घर में रखा टायलेट क्लीनर पी लिया था। मां लौटकर जब घर पहुंची, तो गरिमा को उल्टियां करते पाया। हालत बिगड़ती देख उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रात करीब 11:30 बजे गरिमा ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गरिमा घरेलू कामकाज करने में रुचि नहीं लेती थी। इस वजह से मां अक्सर उसे डांट-फटकार देती थी। हालांकि अभी इस मामले में स्वजन के विस्तृत बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।