Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुरुग्राम: आरएएफ की 194 बटालियन ने कई गांवों में किया फ्लैग मार्च

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। अगृह मंत्रालय की गाइडलाईन के अनुसार आरएएफ 194 बटालियन ने सोमवार को उप-कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में साेमवार काे थाना बादशाहपुर, भौंडसी व सोहना के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस मार्च के दौरान 194 बटालियन के जवानों ने बादशाहपुर, भौंडसी व सोहना की सीमा क्षेत्र में भौगोलिक, सांप्रदायिक दंगों, जनसंख्या व क्राइम रेट, लोगों की आर्थिक स्थिति, शिक्षा व कानून व्यवस्था की गहनता से जानकारी ली। साथ ही इन क्षेत्रों के विशिष्ठ व्यक्तियों एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं व शांति कमेटी के सदस्यों से मेल-मिलाप किया। भविष्य में किन परिस्थितियों में किस प्रकार से दंगे हो सकते हैं, इत्यादि के बारें में भी पूर्ण जानकारी हासिल की। जवानों ने फाजिलपुर, नरसिंहपुर, बहरामपुर, बेगमपुर, दरबारीपुर, सेक्टर-66, 67, 69, 70, एसपीआर रोड, बादशाहपुर शहर, सेक्टर-59, 61, 62, 63, 66, 67, रामगढ़, दयारामपुर, उल्लावास, भौंडसी, बैरका, धुनेला, सोहना, रायपुर आदि स्थानों/गावों में फ्लैग मार्च किया। इस उप-कमांडेंट सुनील कुमार ने बताया कि इस अभ्यास/फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता, प्रशासन व फोर्स के बीच समन्वय और सौहार्द कायम करना है। इस अभ्यास में बटालियन के जवानों सहित गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारी/अधिकारी भी शामिल हुए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles