गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकुला के निर्देशानुसार स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम की ओर से साेमवार काे स्वच्छता अभियान चलाया गया। गुरुग्राम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रमेश चंद्र ने बताया कि स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन डीएलएसए सुभाष महला के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ बिजनेस सुशांत विश्विद्यालय के प्रथम वर्ष दूसरे सेमेस्टर के छात्रों ने 14 दिवसीय सामाजिक इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान बंधवाड़ी गांव व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सेक्टर-15 कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में डीन प्रोफेसर विजय आनंद दुबे और कुलपति डॉ. राकेश रंजन के मार्गदर्शन में डॉ. गीतू सिंगल के नेतृत्व में बंधवाड़ी गांव में द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के सहयोग से छात्रों ने संस्था के कर्मचारियों, वहां रह रहे अनाथ, निराश्रित वृद्ध लोगों के साथ मिलकर साफ-सफाई की। संस्था में स्वच्छता रखने की अपील की। सीजेएम रमेश चन्द्र ने बताया कि इस अभियान के लिए सभी विभागों को निर्देश दिये जा चुके हैं। सभी से फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com