कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा घाटों की साफ सफाई के लिए वन विभाग व एसएमसीजी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाए जा रहा हैं। जिसके तहत सोमवार को बांसी नदी के विभिन्न घाटों पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नम्रता भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारी व समाजसेवियों ने मिलकर साफ-सफाई , श्रमदान व गंगा संकल्प शपथ लिया । गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए एसएमसीजी व वन विभाग द्वारा 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
लोगों को गंगा संकल्प शपथ दिलाने के बाद जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि गंगा नदी करोड़ों लोगों के साथ ही कई वन्य जीवों का भरण-पोषण करती है। लेकिन, बीते कुछ सालों से फैल रहे कूड़े के कारण इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में यह सबकी जिम्मेदारी है कि कूड़े का निस्तारण कर मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखें। इस दौरान वनरक्षक आकाश त्रिपाठी, सर्पमित्र सुशील मिश्रा, ग्राम प्रधान भीम सिंह, दिनेश गिरी ,वागीश प्रसाद, मैनेजर पटेल, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे।
बांसी घाट पर चला स्वच्छता अभियान, लोगों को दिलाया गया गंगा संकल्प



