Sunday, March 23, 2025
Homeराज्यइंटरनेट का इस्तेमाल करने में जल्दबाजी न करें : डीसी

इंटरनेट का इस्तेमाल करने में जल्दबाजी न करें : डीसी

-साइबर अपराध के नए तरीकों से बचने के लिए जिले में चलेगा सघन जागरूकता अभियान : डीसी

झज्जर, (वेब वार्ता)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का लालच देने वाली पोस्ट पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढ़ानी चाहिए। डीसी मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर संवाद भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

डीसी दहिया ने कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, जल्दबाजी से गलती की संभावना कई गुना बढ़ जाती है और नुकसान होने की संभावना रहती है । जल्दबाजी में इंटरनेट पर एक गलत क्लिक करने से साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं। जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला में डीआईओ अमित बंसल ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध से बचने के लिए छोटी-छोटी चीजों को बारीकी से बताया। इसके अलावा जिला पुलिस के साइबर सेल से साइबर एक्सपर्ट्स ने भी शिरकत की। एएसआई दीपक व मनदीप ने कार्यशाला में बेहद रोचक ढंग से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया साइबर अपराधी बेहद शातिर ढंग से लोगों को अपने चंगुल में फंसाते हैं।

जैसे सरकारी वेबसाइट्स व एप के क्लोन तैयार करके शातिर ठग ठगी करते हैं। इसके अलावा वर्तमान में वाइस क्लोन के जरिये मिलती जुलती आवाज तैयार करके जानकारों से ठगी करने का प्रयास करते हैं। साइबर अपराध के तरीकों के बारे में एक्सर्ट्स ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के सही उपयोग और सतर्कता से साइबर ठगों के जाल से बचा जा सकता है। इस मौके पर डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईओ अमित बंसल, डीपीआरओ सतीश कुमार व कई गांवों के सरपंच, सीएससी सेंटर संचालक और सीपीएलओ मौजूद रहे।

कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी हुआ। जिसमें लोगों ने इंटरनेट सुरक्षा को लेकर अपनी शंकाओं को डीसी के समक्ष रखा। डीसी ने सभी सवालों का बखूबी जवाब देते हुए उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि अगर साइबर अपराध होता है तो तुरंत क्या एक्शन लेने हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments