नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हुआ। विधानसभा परिसर में भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने उपस्थित लोगों को खीर खिलाई। बजट सत्र में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया था। इसमें कॉलेज के छात्र, शिक्षक, ऑटो ड्राइवर, डॉक्टर सहित अन्य मौजूद थे।
बजट सत्र को लेकर एक छात्रा ने बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के बजट के लिए छात्रों को यहां बुलाना एक बड़ी बात है। दिल्ली में इस प्रकार की अनोखी पहल केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है। मुझे लगता है कि बजट के लिए सरकार ने जो लोगों से सुझाव लिए, यह बहुत अच्छी पहल रही है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली की भाजपा सरकार अच्छा बजट पेश करेगी।
एक शिक्षक ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बजट पेश होने से पहले सभी लोगों को यहां बुलाया गया। हमें उम्मीद है कि दिल्ली की भाजपा सरकार, जो बजट पेश करेगी, उसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली में इतिहास बन रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट से पहले खीर समारोह में ऑटो संगठनों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, वकीलों, डॉक्टरों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को भी आमंत्रित किया है। हम मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और उनका आभार व्यक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “27 वर्षों में पहली बार खीर की मिठास के साथ होगा, दिल्ली का विकास। प्रभु श्रीराम और दिल्ली के बजट से जुड़े सभी वर्गों को खीर खिलाकर आज विकसित दिल्ली बजट की शुभ शुरुआत हुई है। यह बजट दिल्ली के हर दर्द को दूर करके हर समस्या का समाधान करके दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगा।”
विकसित दिल्ली बजट 2025-26 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली की जनता के बहुमूल्य सुझावों से बना ये बजट जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और विकसित और समृद्ध दिल्ली का आधार बनेगा।#ViksitDelhi pic.twitter.com/nZuHibg2P6
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 24, 2025