लखनऊ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बाहों में काली पटटी बांधकर मूल्याकंन कार्य किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में लखनऊ में सम्पन्न राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12, प्रधानाचार्य की तदर्थ पदौन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन सम्बन्धी मागांे को लेकर चरणबद्व संघर्ष किए जाने का निर्णय किया गया था।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि संघर्ष के प्रथम चरण में 25 फरवरी से 15 मार्च, 2025 तक स्टिकर अभियान चलाया गया और अब संघर्ष के दूसरे चरण में राज्य सरकार को प्रेषित मागों के समर्थन में प्रदेश के सभी मूल्याकनं केन्द्रों में शिक्षकों द्वारा बाहों में काली पटटी बाधकर मूल्याकनं कार्य शुरू किया गया है।