नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला के केवल सीयूईटी परीक्षा होना उत्तीर्ण नहीं है बल्कि एक भाषा में सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। चाहे वह भाषा हिंदी हो या अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा जो छात्र ने 12वीं में पढ़ी है। डीयू के अधिकारियों का कहना है कि बेस्ट ऑफ फोर या बेस्ट ऑफ थ्री में एक भाषा का अंक भी जुड़ता है जिसमें छात्र ने सीयूईटी परीक्षा दी है।
देश के केंद्रीय व कई राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयो के लिए स्नातक स्तर पर दाखिला के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है। इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विषयों की संख्या में कमी की गई है। पिछले वर्ष के 63 विषयों की तुलना में इस वर्ष विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दी गई है। इनमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशेष विषय और 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं। हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी) के अंकों के आधार पर दिया जाएगा।
भारत में परीक्षा शहरों की संख्या 354 से घटाकर 285 कर दी गई है, जबकि विदेशों में यह संख्या 26 से घटाकर 15 कर दी गई है। उम्मीदवार अब अधिकतम 5 विषयों में परीक्षा दे सकते हैं, जबकि पिछले वर्ष यह सीमा 6 थी। सीयूईटी यूजी 2025 के माध्यम से देश की 260 से अधिक विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में लिया जा सकता है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं।
सीयूईटी के लिए 13 भाषाएं इस बार हैं निर्धारित
अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एक अभ्यर्थी केवल एक बार आवेदन कर सकता है। आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही तरीके से भरें क्योंकि बाद में इसी पर उनके संपर्क किया जाएगा। या परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी इसी माध्यम से आएगी। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी, जैसे पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, और अन्य विवरण एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर उपलब्ध है। सीयूईटी परीक्षा परिणाम आने के बाद डीयू अपने यहां कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम की प्रक्रिया शुरू करेगा।
सहायता और संपर्क
यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वे एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से cuet-ug@nta.ac.in पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
60 मिनट की होगी प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी स्नातक स्तर पर जहां पिछले वर्ष वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान था, इस वर्ष सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी।