Saturday, December 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देश में होगी क्रिकेट की एक नई लीग टीसीपीएल की शुरुआत, जानिए कैसे होगा खिलाड़ियों का सेलेक्शन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश और दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट में एक नई लीग की शुरुआत होने जा रही है। दरअसल देश में खेल के विकास को बढ़ावा देने वाले कुछ लोगों ने मिलकर एक नई क्रिकेट लीग की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग (टीसीपीएल) नाम दिया गया है। वहीं, इस लीग को प्रमोट करने के लिए फिल्म अभिनेता अरबाज खान को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

दिल्ली के प्रीत विहार में टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और लोगो लॉन्च करते हुए फिल्म अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि क्रिकेट हुनर एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है। इसे टेनिस की बॉल से भी खेला जाता है। जब किसी की क्रिकेट खेलने की शुरुआत होती है तो टेनिस की बॉल से ही क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। मैने खुद टेनिस की बॉल से काफी क्रिकेट खेला है। अक्सर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए टेनिस बॉल का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग को टेनिस की बॉल से खेला जाएगा। इसलिए इसको यही नाम दिया गया है। यह देश में ग्रामीण इलाकों से प्रतिभाओं को निखारने में भी सहायक होगी और नए-नए खिलाड़ी भी पैदा होंगे।

अरबाज खान ने बताया कि पुरुषों के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत से तीन टीमें और खाड़ी देशों से भी तीन टीमें होंगी। लीग की शुरुआत सितंबर अक्टूबर में होगी। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन करने के लिए हम ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेंगे फिर सिलेक्शन प्रोसेस शुरू होगा। अरबाज खान ने बताया कि भूमिया स्पोर्टस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. भारत और विश्व में टेनिस क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टीसीपीएल का आयोजन कर रही है।

टीसीपीएल के संस्थापक अजय गुप्ता ने कहा कि टीसीपीएल के प्रतिनिधि के रूप में अरबाज खान हमारी लीग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। टीसीपीएल का उद्देश्य सभी के लिए टेनिस क्रिकेट में स्किल और ट्रेनिंग को बढ़ाना है। इसके अलावा, टीसीपीएल स्थानीय क्षेत्र से एक मंच प्रदान कर रहा है, यानी गली से वैश्विक स्तर पर सभी टेनिस क्रिकेट प्रेमी जो टेनिस क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं, दुनिया भर में स्वस्थ और फिट रहते हैं। टीसीपीएल आयोजन टीम में अरबाज खान (ब्रांड एंबेसडर), सौरव गुप्ता (निदेशक), विक्की पांडे (निदेशक), अजय गुप्ता (संस्थापक), विशाल अरोड़ा (अध्यक्ष), राजेश गुप्ता (निदेशक) और करण मेंदीरत्ता (संस्थापक) शामिल हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles