Wednesday, July 24, 2024
Homeखेलटी20 विश्व कप के दिग्गज बल्लेबाज, रनों और स्ट्राइक रेट में रहे...

टी20 विश्व कप के दिग्गज बल्लेबाज, रनों और स्ट्राइक रेट में रहे अव्वल

नयी दिल्ली, 30 मई (वेब वार्ता) नौवें टी20 विश्व कप से पहले पीटीआई ने अब तक ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस महासमर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की सूची तैयार की है ।

1. विराट कोहली ( 1141 रन ) : किंग कोहली के सिवाय कौन नंबर वन हो सकता है । अब तक पांच सत्रों में वह एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं । दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करती है ।उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 319 रन बनाये जो एक रिकॉर्ड है । इसके अलावा 2016 में 296 रन बनाये । 2. महेला जयवर्धने (1016 रन ) : अब क्रिकेट से विदा ले चुके जयवर्धने पूर्व चैम्पियन श्रीलंका की सफलता की कुंजी रहे । उन्हें पांचों सत्रों में अच्छे रन बनाये ।3 . क्रिस गेल (965 रन ) : क्रिकेट के इतिहास के सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक गेल टी20 क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुके गेल का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता है । वह 2012 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के सूत्रधार थे ।

4 . रोहित शर्मा ( 963 रन ) : मौजूदा भारतीय कप्तान ने पारी की शुरूआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है । बड़ी पारियां बनाने और शीर्ष क्रम को स्थिरता देने की उनकी काबिलियत भारत की सफलता के लिये अहम है । उन्होंने सभी सत्रों में खेलकर 963 रन बनाये जिनमें 91 चौके जड़े ।

5 . तिलकरत्ने दिलशान ( 897 रन ) : 2009 विश्व कप में सर्वाधिक 317 रन बनाने वाले दिलशान आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर रहे हैं । अब खेल से विदा ले चुके दिलशान श्रीलंका की बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं ।

सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज :

1 . जोस बटलर ( 144 . 48 ) : दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक बटलर की ताकत तेजी से रन बनाना है । यही वजह है कि टी20 विश्व कप में उनका स्ट्राइक रेट सर्वाधिक है । उन्होंने 27 मैचों में 799 रन बनाये हैं ।

2 . एबी डिविलियर्स (142 . 75 ) : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है । दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने 29 पारियों में 717 रन बनाये हैं जिसमें 51 चौके और 30 छक्के शामिल हैं ।

3 . क्रिस गेल (142 . 75 ) : गेल की बेखौफ बल्लेबाजी और आत्मविश्वास उन्हें किसी भी गेंदबाज के लिये आतंक का पर्याय बनाने के लिये काफी है । विश्व कप में दो शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज गेल ने उन दोनों मैचों में भी टीम को जीत दिलाई ।

4 . महेला जयवर्धने (134 . 74 ) : जयवर्धने का औसत 39.07 रहा और स्ट्राइक रेट 134 . 74 रहा है । यह तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता की बानगी देता है ।

5 . डेविड वॉर्नर ( 133 . 22 ) : वॉर्नर की आक्रामक बल्लेबाजी एक बार फिर आस्ट्रेलिया के लिये अहम होगी । तेजी से रन बनाने के कारण वह टी20 विश्व कप के आकर्षक बल्लेबाजों में से है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments