Wednesday, September 11, 2024
Homeखेलइस मैदान पर खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मैच, USA vs CAN मैच...

इस मैदान पर खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मैच, USA vs CAN मैच के साथ होगी शुरुआत; जानिए पिच रिपोर्ट

न्यू यॉर्क, (वेब वार्ता)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में 2 जून को भारतीय समयाअनुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा। खास बात ये है कि डलास के मैदान पर इससे पहले कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। USA vs CAN के बीच यहां पहला T20I मैच खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैदान की पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है।

T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही दोनों टीमें 

अमेरिका और कनाडा की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। कनाडा की टीम वनडे वर्ल्ड कप में खेल चुकी है, जबकि अमेरिका का ये पहला आईसीसी वर्ल्ड कप है। अमेरिका ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया था। अब दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम ने भले ही इंटरनेशनल मैच में मेजबानी नहीं की हो। लेकिन यहां पर मेजर लीग क्रिकेट के मैच हुए हैं।

बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में साल 2023 में मेजर लीग क्रिकेट के 12 मैच हुए थे। उस दौरान 12 में से 7 बार 175 से ज्यादा रनों का स्कोर बना। वहीं दो बार 200 प्लस रनों का स्कोर बना। इससे पता चलता है कि यह ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है।

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते 8 मैच

इस मैदान पर जो 12 मेजर क्रिकेट लीग में मैच हुए हैं। उसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं। वहीं 4 मैच टारगेट करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 167 है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय औसत स्कोर 144 है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल 215 रन है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्राल्वकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।

कनाडा: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा, ऋषिव जोशी।

रिजर्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments