दुबई, (वेब वार्ता)। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली, विराट कोहली ने 84 रन की शानदार पारी खेली।
265 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 84 रन बनाए। उनके अलावा राहुल ने 42 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 73 रन बनाए। इसके अलावा कैरी ने भी 61 रन की पारी खेली। भारत के लिए शमी ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा वरुण और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।
खिताब के लिए भारत की टक्कर 9 मार्च को साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से हो सकती है, इसका फैसला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को लाहौर में होगा।