Wednesday, March 19, 2025
Homeखेलहेली-सिवर की हरफनमौला साझीदारी से यूपी चारो खाने चित, मुबंई जीता

हेली-सिवर की हरफनमौला साझीदारी से यूपी चारो खाने चित, मुबंई जीता

बेंगलुरु, (वेब वार्ता)। हेली मैथ्यूज़ (59 रन और एक विकेट) और नैटली सिवर-ब्रंट (75 नाबाद और तीन विकेट) की हरफनमौला साझीदारी की बदौलत मुबंई इंडियंस ने बुधवार को वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मुकाबले में यूपी वारियर्स को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। ग्रेस हेरी (45) और दिनेश वृंदा (33) के बीच 79 रन की बेशकीमती साझीदारी की मदद से यूपी वारियर्स ने नौ विकेट पर 142 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस ने विजय लक्ष्य 18 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुबंई की जीत में सिवर की भूमिका सबसे अहम रही जिन्होने यूपी के तीन अहम विकेट मात्र 18 रन देकर हासिल किये और बाद में मात्र 44 गेंदो 75 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत आसान कर दी। दूसरे छोर पर मैथ्यूज ने उनका भरपूर साथ दिया। मैथ्यूज ने सोफ़ी एकल्सटन की गेंद पर आउट होने से पहले मुबंई की जीत पक्की कर दी थी।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स को पहला झटका किरण नवगिरे (1) के तौर पर पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था मगर हेरी और वृंदा ने बेखौफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये मुबंई की गेंदबाजी का सामना किया और नौ ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 81 रन तान दिये। इस बीच हेरी ने अपना विकेट एमेलिया कर को दिया जबकि अगले ही ओवर में उनकी पार्टनर वृंदा को संस्कृति गुप्ता ने अपना शिकार बनाया। तालिया मैक्ग्रा भी इसी ओवर में संस्कृति का दूसरा शिकार बनी। लगातार तीन विकेट झटकने के बाद मुबंई ने अपनी स्ट्राइक बॉलर नैटली सिवर-ब्रंट के साथ हेली मैथ्यूज को मोर्चे पर लगाया। मैथ्यूज ने कप्तान दीप्ति शर्मा (4) का कीमती विकेट झटका।श्वेता सहरावत (13) और शिनेल हेनरी (7) सिवर का शिकार बनी। नियमित अंतराल में विकेट गिरने से यूपी स्लाग ओवरों में अपनी रन गति को तेज करने में विफल रही। उमा छेत्री 13 रन बना कर नाबाद लौटी। मुबंई के लिये नैटली सिवर-ब्रंट तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बनी वहीं शबनिम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता ने दो दो विकेट चटकाये। हेली मैथ्यूज और एमेलिया कर को एक एक विकेट मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments