चेन्नई, (वेब वार्ता)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपने एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अपमान करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मामले में अग्रिम जमानत की मांग की है।
कामरा ने कहा है कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले का रहने वाला है और उसे मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका है।
यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था।
कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रविवार रात क्लब तथा होटल में तोड़फोड़ की थी।
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस 36 वर्षीय कामरा को दो बार इस मामले में तलब कर चुकी है।
#BREAKING| Kunal Kamra has approached the #MadrasHighCourt seeking a transit anticipatory bail. FIRs have been filed against the stand-up comedian for his alleged remarks against Maharashtra Dy CM pic.twitter.com/wrRl1l9GXa
— Live Law (@LiveLawIndia) March 28, 2025