Friday, November 7, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

फ्लाइट छोडने के लिए एयरलाइन ने यात्रियों को दिया जबर्दस्त ऑफर

वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिकी एयरलाइन के एक अजीबोगरीब ऑफर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सोशल डिसक्शन फोरम रेडिट पर अपने पोस्ट में एक पैसेंजर ने कहा, ऐसा ऑफर मैंने कभी नहीं देखा। मैंने पिछले सप्ताह सिएटल से पाम स्प्रिंग्स जाने के लिए डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट बुक की थी, लेकिन जब डिपार्चर गेट पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मची हुई थी। पैसेंजर ने आगे बताया कि तकनीकी खामी के चलते बड़े विमान को छोटे प्लेन से रिप्लेस करना पड़ा। इस कारण एयरलाइन ने यात्रियों से स्वेच्छा से अपनी सीट छोड़ने के बदले में उन्हें पैसों का लालच दिया। पैसेंजर ने आगे लिखा, पहले तो 1000 डॉलर (यानि 87 हजार रुपये से अधिक) और एक होटल वाउचर की पेशकश की गई। लेकिन जब इसके बाद भी कुछ पैसेंजर अपने फैसले पर अड़े रहे, तो एयरलाइन ने ऑफर मनी बढ़ा दी और दो लोगों को 2200 डॉलर तक देने को तैयार हो गई। हालांकि, एक अन्य पैसेंजर 2500 डॉलर ले गया, और आखिर में एक अन्य बुजुर्ग दंपति ने मौके का फायदा उठाते हुए 2800 डॉलर (यानि 2.4 लाख रुपये से अधिक) की डिमांड कर दी और उन्हें पैसे मिल भी गए। डेल्टा के एक स्पोक्सपर्सन के अनुसार, ओवरसोल्ड फ्लाइट में डेल्टा अपने पैसेंजर्स के सामने ऐसे आकर्षक ऑफर रखता है। प्रवक्ता ने कहा, ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट के नियम 20 के तहत बोर्डिंग से मना करने मुआवजा देने का प्रावधान है। डेल्टा फ्लाइट में मौजूद यात्रियों से स्वेच्छा से अपनी सीट छोड़ने को कहेगा, जिसके बदले में उन्हें मुआवजे की रकम दी जाएगी। लेकिन कितना, वो एयरलाइन डिसाइड करेगी। बहरहाल एयरलाइन कंपनी के यह ऑफर सुनकर यात्री भौचक्के रह गए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles