बेरूत, (वेब वार्ता)। गाजा के खान यूनिस शहर में नासिर अस्पताल पर इजरायली हमले में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इस्माइल बरहूम की मौत हो गई। फिलिस्तीनी आंदोलन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इससे पहले गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में नासिर चिकित्सा परिसर पर इजरायली सेना ने हमला किया था और हमले के समय इमारत में घायल और चिकित्साकर्मी मौजूद थे। अल-अक्सा प्रसारक के अनुसार इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए।
बयान में कहा गया है, “हमास का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन गाजा में आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य शहीद भाई इस्माइल बरहूम की स्मृति का सम्मान करता है।”
बयान के अनुसार बरहूम की मौत शहर के नासिर अस्पताल पर इजरायली हमले में हुई, जहां उनका इलाज चल रहा था।
हमास पोलितब्यूरो के एक और सदस्य सलाह अल-बर्दावील की शनिवार को इजरायली हमले में मौत हो गई। उनके साथ उनकी पत्नी भी मारी गई।