नई दिल्ली: 01 जून (वेब वार्ता) टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में है। एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति परीक्षित बावा से अलग हो गई है और उनकों इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही शादी और ससुरालवालों से जुड़ी कई तस्वीरें डिलीट भी कर दी है।
आपको बता दें कि नीति ने साल 2020 में आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी। सोशल मीडिया पर भी नीति ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन, अब नीति ने इंस्टाग्राम पर पति परीक्षित बावा को अनफॉलो कर दिया है और यहीं से इन अफवाहों को हवा मिली की अभिनेत्री और उनके पति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही नहीं, नीति ने अपने यूजरनेम से भी पति का सरनेम हटा दिया है।हालांकि, फिर से इंस्टा पर वापसी कर ली। यही नहीं, नीति ने सोशल मीडिया से कई तस्वीरें और वीडियो भी हटा दिए हैं, जिनमें उनके साथ उनके पति और ससुराल वाले दिखाई दिए थे। नीति ने अपनी एनिवर्सरी पर हुए फंक्शन की तस्वीरें भी हटा दी है। अभिनेत्री के ऐसा करने से उनके फैंस परेशान हो गए हैं।