Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कांग्रेस नेता और गैंगस्टर हत्याकांड में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, (वेब वार्ता)। साढ़े सात साल पहले कोतवाली थानान्तर्गत कुम्भारे हेल्थ क्लब के समीप कांग्रेस नेता राजू मिश्रा व गैंगस्टर कक्कू पंजाबी हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस घटना हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विजय यादव व अन्य को पुलिस ने नरसिंहपुर में एनकाउंटर में मार गिराया था।

गौरतलब है कि 4 जनवरी 2017 को कुम्भारे हेल्थ क्लब के नीचे वर्चस्व कर लड़ाई के कारण गैंगस्टर कक्कू पंजाबी तथा कांग्रेस नेता राजू मिश्रा पर 70 से अधिक फायर किए गए थे। इसके कारण दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। इस घटना को गैंगस्टर विजय यादव ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने विजय यादव,उसके साथी समीर, हिमांशु बाथम, रोहित राठौर, अनुराग सिंह, सैयद सददाम, सतीश उर्फ विनय यादव, भोला उर्फ आनंद कुमार पांडे, मोनू उर्फ प्रशांत सबलोक, आदेश सोनी व विनय विनय विश्वकर्मा को आरोपी बनाया था।

इनका हुआ था एनकाउंटर

नरसिंहपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय यादव तथा समीर को एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके अलावा आरोपी भोला उर्फ आनंद कुमार पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

न्यायालय ने चार को किया था सजा से दंडित

न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए दोहरे हत्याकांड में हिमांशु बाथम, रोहित राठौर, अनुराग सिंह, सैयद सद्दाम को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था। न्यायालय ने तीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया था।

यह थे फरार

इस हत्याकांड के बाद से आरोपी आदित्य सोनी तथा विनय विश्वकर्मा फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी वायपास में किसी से मिलने आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड प्राप्त किया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img