Monday, November 10, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बताई पहली प्राथमिकता, जानिए क्या है आगे की रणनीति

ढाका, (वेब वार्ता)। बांग्लादेश की नवगठित अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को ‘बड़े देशों’ के साथ ढाका के संबंधों में ‘संतुलन’ बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। विदेश मामलों के सलाहकार एवं पूर्व विदेश सचिव मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून एवं व्यवस्था बहाल करना इस समय अंतरिम सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है, पहला लक्ष्य हासिल हो जाने के बाद अन्य कार्य भी हो जाएंगे। ‘यूएनबी’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की जरूरत है। हुसैन ने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘हम सभी के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं। हमें बड़े देशों के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।’’

बांग्लादेश में बनी अंतरिम सरकार

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस (84) ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी। यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले, नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मोहम्मद यूनुस को शुभकामनाएं दीं और देश में जल्द ही स्थिति सामान्य होने तथा हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई थी।

जानें चीन और ईयू का रुख

चीन ने बांग्लादेश में यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजिंग दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने भी बांग्लादेश के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles