Tuesday, January 13, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बालामऊ में ‘एक पहल एक किरण सेवा समिति’ द्वारा युवा विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन

हरदोई (बालामऊ), लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
-स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवाओं को मिली प्रेरणा, मेडल व प्रमाण-पत्र से सम्मानित

स्वामी विवेकानन्द जयंती के पावन अवसर पर ‘एक पहल एक किरण सेवा समिति’ द्वारा ग्राम बालामऊ में ‘युवा विचार गोष्ठी’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक कुमार, गौतम कनौजिया, सिद्धपाल और राघवेंद्र सिंह सर द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष आशीष पटेल ‘अंशुल’ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं को निरंतर आगे बढ़ने, अटूट आत्मविश्वास रखने और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने संदेश दिया कि यदि युवा अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और सतत परिश्रम करें, तो कोई भी बाधा उन्हें सफल होने से नहीं रोक सकती।

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को उनकी प्रतिभा और सक्रियता के लिए मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने समाज सेवा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्ति

कार्यक्रम में वैभव प्रताप सिंह (छोटे प्रधान), अभिषेक कुमार लकी, अवलोक श्रीवास्तव, मो. जुबैर सिद्धकी, स्वतंत्र पटेल, गौरव कुमार, मुकेश कुमार, अजय सक्सेना, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार और कमलेश कुमार काका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा उपस्थित रहे।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
कार्यक्रम का नामयुवा विचार गोष्ठी
अवसरस्वामी विवेकानन्द जयंती
स्थानग्राम बालामऊ, हरदोई
मुख्य अतिथिआलोक कुमार, गौतम कनौजिया, सिद्धपाल, राघवेंद्र सिंह सर
आयोजकएक पहल एक किरण सेवा समिति
मुख्य संदेशआत्मविश्वास, परिश्रम, राष्ट्र निर्माण में योगदान
विशेष गतिविधियुवाओं को मेडल व प्रमाण-पत्र से सम्मान
निष्कर्ष: युवा शक्ति को मिली नई प्रेरणा

‘एक पहल एक किरण सेवा समिति’ द्वारा आयोजित यह गोष्ठी युवाओं में स्वामी विवेकानन्द के विचारों को जीवंत करने और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करने का अनुपम प्रयास साबित हुई। सम्मान पाकर युवाओं में उत्साह और संकल्प की भावना जागृत हुई। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ व ‘पर्यटन दिवस’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles