Wednesday, December 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुरुग्राम: दो साल बाद भी फ्लैट का कब्जा नहीं मिला तो सडक़ पर उतरे खरीदार

-गोदरेज एयर सेक्टर-85 परियोजनाओं में बुक कराए थे घर

-विरोध प्रदर्शन करके जताया बिल्डर के प्रति रोष

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। दो साल बाद भी बिल्डर द्वारा घर खरीदारों को घर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रविवार को खरीदारों का गुस्सा फूटा। लोगों ने बिल्डर के प्रति रोष प्रदर्शन किया और अपनी मांगें रखी।

यहां सेक्टर-85 स्थित सेंट एंड्यूज स्कूल के निकट गोदरेज एयर सोसायटी में लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे। बिल्डर ने वर्ष 2023 में कब्जा देने का वादा किया था। उस वायदे को आज दो साल बीत चुके हैं, लेकिन बिल्डर की ओर से अभी तक फ्लैट देने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। ना ही उन्हें अब कोई निश्चित तारीख दी जा रही है। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी बिल्डर के कार्यालय की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। लोग अपनी जमापूंजी इन फ्लैट्स को खरीदने में खर्च कर चुके हैं। वर्षों से लोग किराये के घरों में रह रहे हैं। ईएमआई भरते-भरते और किराया देेते-देते आर्थिक तंगी हो गई है। अपने घर का सपना अब सपना ही हो गया है। क्योंकि बिल्डर की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सभी लोग परेशान हैं। उनकी परेशानी का बिल्डर द्वारा कोई हल नहीं निकाला जा रहा।

गोदरेज की इस परियोजना में अपनी पंूजी लगाने वाले जतिन गांधी, जयंत छाबड़ा, प्रवीन कुमार अग्रवाल, रामपाल सिंह, नवीन जैन, प्रिंस मल्होत्रा, गौतम वधवा व शिवेष सिंह ने कहा कि जो सोसायटी बनाई जा रही है, वहां तक रास्ता भी ढंग का नहीं है। चौबीस मीटर सेक्टर रोड लीज की अवधि समाप्त होने के कारण रास्ता अवरुद्ध है। डेवेलपर की ओर से सोसायटी में घटिया स्तर की और अपर्याप्त लिफ्ट लगाई गई हैं। प्रति टावर केवल दो ही लिफ्ट हैं, जबकि वायदा तीन लिफ्ट का किया गया था। यह ऊंची इमारतों के लिए सरकारी मानदंडों का उल्लंघन है। खरीदारों के यातायात विष्लेषण के डिजायन में खामियां हैं। बिल्डर ने घर देने में दो साल की देरी की है, फिर भी वह क्रेता-विक्रेता समझौते (बीबीए) समझौते का खुलकर उल्लंघन कर रहा है। इस समझौते में निर्धारित मासिक विलंब क्षतिपूर्ति प्रदान करने से भी बिल्डर द्वारा इनकार कर रहा है। इसे केवल कब्जा मिलने पर ही समायोजित किया जाएगा। यह खरीदारों पर वर्तमान वित्तीय बोझ है, जो कि अनुचित है। खरीदारों ने कहा क्लब हाउस व अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ अधूरा है, जिससे बिल्डर के प्रतिबद्धताओं के प्रति लापरवाह रवैये को लेकर खरीदारों में निराशा है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles