Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर होगी कार्यशाला

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को मनाये जाने वाले सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर 11 फरवरी 2024 को विवेकानंद सभागार में सभी अधिकारियों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी सम्बंधित अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील की है कि मोबाइल फ़ोन पर आने वाली अवांछित कॉल पर कोई प्रतिक्रिया न दें। किसी के साथ फोन पर ओटीपी शेयर न करें। फ़िशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर स्टॉकिंग व ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले में साइबर थाने से संपर्क करें। वेबसाइट या मोबाईल पर मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें। संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचें। ऑनलाइन लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। अपने डेटा का बैकअप लें। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं। स्कूलों और कॉलेजों में साइबर सुरक्षा के बारे में बताया जाये। साइबर क्राइम के किसी मामले की जानकारी साइबर सेल के टोल-फ्री नंबर 1930 पर दी जा सकती है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles