कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। देश की अर्थव्यस्था में प्लेटफार्म वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवा तक की पहुंच से जुडी चुनौतियों को देखते हुये भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2025-26 में प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लेटफार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए विभाग आगामी 17 अप्रैल से विशेष अभियान चलायेगा।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि यह श्रमिक सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेवा योजक ग्राहक से जुड़े होते हैं। इस लिए इन्हें प्लेटफार्म वर्कर्स व गिग वर्कर्स कहते हैं तथा उनके सेवा योजकों व नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं। भारत सरकार द्वारा पिछले 12 दिसंबर 2024 से ई-श्रम पोर्टल पर इन सभी श्रमिकों के पंजीयन के लिए पृथक से मॉड्यूल ऑन बोर्ड का गठन किया है। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के कटेगरी को निर्धारित किया है। सभी प्लेटफार्म वर्कर्स को अपना ई-श्रम का पंजीयन निम्न यूआरएल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स यूआरएल के माध्यम से स्वयं या नजदीकी जनसेवा केन्द्रों अथवा जिला श्रम कार्यालय (कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, रामकोला रोड शनिदेव मन्दिर के सामने पडरौना, कुशीनगर) से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आवश्यक अभिलेख की जरूरत पड़ेगी। पहले से जिले में ई-श्रम कार्ड धारक पांच लाख है।
आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का पंजीकरण आगामी 17 अप्रैल से



