हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक | वेब वार्ता
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरदोई में मेधावी बालिकाओं को सम्मानित कर शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। गांधी उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न योजनाओं के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को टैबलेट, लैपटॉप, चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
गांधी उद्यान में हुआ भव्य सम्मान समारोह
24 जनवरी 2026 को गांधी उद्यान, हरदोई में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं जिलाध्यक्ष ने भी सहभाग करते हुए मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया।
हाईस्कूल-इंटर में टॉप करने वाली बालिकाओं को मिला सम्मान
समारोह के दौरान जनपद हरदोई में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च दस स्थान प्राप्त करने वाली 21 मेधावी बालिकाओं को टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत चयनित 9 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना कोविड काल में अनाथ या प्रभावित बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 20 बालिकाओं को ₹5000 का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार का प्रोत्साहन बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होगा।
- 21 मेधावी बालिकाओं को टैबलेट व प्रशस्ति पत्र
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 9 लाभार्थियों को लैपटॉप
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 20 छात्राओं को ₹5000 का चेक
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उन्हें समान अवसर एवं प्रोत्साहन देकर समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाया जा सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा करते हुए इसे बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल बताया।
📲 शिक्षा, समाज और प्रशासन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: हरदोई में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन, डीएम अनुनय झा सम्मानित








