हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक | वेब वार्ता
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश राठौर की अध्यक्षता में शाहाबाद नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह एवं पिहानी निवासी पत्रकार जीतेश दीक्षित के असामयिक निधन पर आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार जगत के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह को बताया सत्य और साहस की मिसाल
वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक पत्रकार नहीं, बल्कि सत्य, साहस और सामाजिक चेतना की जीवंत मिसाल थे। उनकी लेखनी ने सदैव जनहित की पीड़ा को स्वर दिया और अन्याय के विरुद्ध निर्भीकता से खड़ी रही। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
जीतेश दीक्षित की सादगी और निष्ठा को किया गया स्मरण
पत्रकार जीतेश दीक्षित के सौम्य स्वभाव, कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति निष्ठा को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे अपने सरल व्यवहार और समर्पित कार्यशैली के कारण सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका असमय जाना पत्रकार समाज के लिए गहरा आघात है।
- दोनों दिवंगत पत्रकारों के योगदान को किया गया स्मरण
- पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति बताया गया
- परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वातावरण अत्यंत भावुक हो गया। उपस्थित पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक-संतप्त परिजनों एवं पत्रकार साथियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार राजीव शर्मा, उमैर अली खान, इजहार खान, डॉ. शाहिद अली, गुलफाम अली, संदीप कुमार, लाल मोहम्मद, रविंद्र शुक्ला, पंकज मिश्रा, रवि शुक्ला, अखिलेश बाथम सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: गांव आशा से उठी निर्भीक कलम हुई मौन: हरदोई के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह का निधन, पत्रकारिता-जगत में शोक




