Tuesday, January 13, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

एटा: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत NO Mapping मतदाताओं के नोटिस व सुनवाई हेतु प्रशिक्षण आयोजित

एटा, सुनील यादव | वेब वार्ता

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन के बाद NO Mapping वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने और उनकी सुनवाई (Hearing) के लिए User ID Creation संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में बताया गया कि आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची के परीक्षण के दौरान 17,302 मतदाता ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं थे। इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर नियमानुसार सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्रशिक्षण में User ID Creation, Hearing Module, नोटिस निर्गमन और अभिलेखीय प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद की सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) उपस्थित रहे।

निर्वाचन कार्य को सुचारु और प्रभावी बनाने के लिए 37 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यवाही पूरी कर मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

यह प्रशिक्षण मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, अद्यतन और विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। निर्वाचन आयोग की यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने का हिस्सा है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: एटा: पीड़ित महिलाओं को मिलेगा त्वरित न्याय—उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड 7 जनवरी को करेंगी जनसुनवाई और निरीक्षण

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles