Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देवरिया: विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य, सीएमओ के सख्त निर्देश

देवरिया, ममता तिवारी | वेब वार्ता

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत जिले में बच्चों के स्वास्थ्य की प्रभावी निगरानी और समय पर रोग रोकथाम को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की।

विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश

बैठक को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने निर्देश दिए कि आरबीएसके के अंतर्गत कार्यरत सभी चिकित्साधिकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। जांच के दौरान पाई जाने वाली संक्रामक एवं गैर-संक्रामक बीमारियों की जानकारी अनिवार्य रूप से यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (UDSP) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाए।

फील्ड में रहकर करें कार्य, अस्पतालों में तैनाती नहीं

सीएमओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आरबीएसके टीम को फील्ड में रहकर अपने निर्धारित कार्यों का निष्पादन करना होगा। किसी भी स्थिति में आरबीएसके के चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर कार्यरत नहीं होंगे। इसका उद्देश्य बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है।

रोग निगरानी और रोकथाम में मिलेगा लाभ

सीएमओ ने बताया कि यूडीएसपी पोर्टल पर रोगों का विवरण दर्ज किए जाने से बीमारियों की समय रहते पहचान, निगरानी और नियंत्रण संभव हो सकेगा। इससे भविष्य में संभावित रोग प्रकोप की रोकथाम, समय पर उपचार और जनपद स्तर पर सटीक स्वास्थ्य आंकड़ों का संकलन किया जा सकेगा, जो नीति निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होगा।

  • विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य
  • सभी रोगों की जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज होगी
  • आरबीएसके चिकित्सक केवल फील्ड में कार्य करेंगे
  • रोग प्रकोप की समय पर पहचान और रोकथाम संभव
  • स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में होगा सुधार

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय शाही, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) पूनम तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHC) विश्वनाथ मल्ल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें:  

Author

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles