बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जिले में खरीफ फसलों के लिए यूरिया उर्वरक की बढ़ती मांग के बीच बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की सख्त समीक्षा के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 14 खुदरा उर्वरक दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।
क्या है मामला?
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, 16 अगस्त 2025 को IFMS पोर्टल के माध्यम से उर्वरक विक्रेताओं की उपलब्धता और वितरण का मिलान किया गया। जांच में पाया गया कि पिछले 10 दिनों से जनपद के कई विक्रेताओं ने किसानों को यूरिया उर्वरक का वितरण नहीं किया है, जबकि उनके पास पर्याप्त भंडारण मौजूद था।
“खरीफ फसलों के प्रथम और द्वितीय टॉप-ड्रेसिंग के लिए इस समय यूरिया की मांग सबसे अधिक है। इसके बावजूद किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं कराना गंभीर लापरवाही है,” – जिला कृषि अधिकारी।
इन दुकानों पर हुई कार्रवाई
लाइसेंस रद्द किए गए विक्रेताओं में प्रमुख नाम शामिल हैं:
मेसर्स जगदम्बा प्रसाद
हसमत बीज भण्डार
मोहम्मद मुस्तकीम खों
अभय कुमार शुक्ला
गुप्ता खाद भण्डार
वर्मा खाद एवं बीज भण्डार
अजय कुमार
ओम प्रकाश यादव
अंशू सिंह
सिंह कृषि सेवा केन्द्र
शारदा ट्रेडर्स
राधे श्याम
चौधरी खाद बीज भण्डार
मेसर्स सुनील कुमार गुप्ता
इन विक्रेताओं ने पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद यूरिया वितरण नहीं किया, जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ी।
कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की कृत्रिम कमी पैदा करने वालों पर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (1985) और ईसी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी विक्रेताओं को चेतावनी
जनपद के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने रिटेलर आईडी/पीओएस मशीन में प्रदर्शित उपलब्ध उर्वरकों का प्रतिदिन वितरण करें। निरीक्षण के दौरान किसी भी अनियमितता पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।